Tue. May 20th, 2025

उप मण्डल बल्ह के रिवालसर उप तहसील में आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के मध्येनजर बैसाखी मेले में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन सम्बन्धी जागरूकता सन्देश जन जन तक पहुचने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोगन किया गयाI

 इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव, उपमण्डलाधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी बल्ह विशाल शर्मा व अन्य मौजूद थेI इस दौरान उन्होंने समस्त पात्र मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक व मतदान के प्रति प्रोत्साहित कियाI इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गयी I उन्होंने कहा की एक जून को 7 वें चरण में हिमाचल प्रदेश में चुनाव निर्धारित है, सभी युवा, वृद्ध मतदाता उस दिन सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मत डालने के बाद ही कोई दूसरा कार्य करेंI उपमण्डलाधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी बल्ह द्वारा भी लोगों से अपील की गयी कि वे लोक सभा चुनाव -2024 में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।