Thu. Sep 19th, 2024

एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II द्वारा दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण की
थीम “Land Restoration, Desertification and Drought Resilience” के अंतर्गत परियोजना
की विभिन्न साइटों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। श्री रणजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक) ने
पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली तथा ऊर्जा संरक्षण पर ज़ोर देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों
को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II नगवाईं कार्यालय में श्री रणजीत सिंह,
महाप्रबंधक (यांत्रिक), श्री विजय कृष्णा, महाप्रबंधक (सिविल) तथा क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से आएं
श्री राजब हुसैन, महाप्रबंधक (सिविल) तथा श्री संजय वर्मा, महाप्रबंधक (वित्त) द्वारा वृक्षारोपण किया
गया। इसी क्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी परियोजना की विभिन्न साईटों पर पौधे लगाए। इस
कार्यक्रम में श्री संतोष कुमार, ग्रुप वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) ने इस वर्ष की थीम “Land
Restoration, Desertification and Drought Resilience” के बारे में विस्तार से बताया। इस
दौरान पर्यावरण से संबन्धित पोस्टर प्रदर्शिनी, कार्मिकों के बच्चों के लिए पर्यावरण विषय पर चित्रकला
प्रतियोगिता, ग्रीन रैली का आयोजन किया गया।