Thu. Sep 19th, 2024

विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत सिढकुंड में  जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों को बैंको के साथ लेन-देन के महत्व के साथ साथ  इस सम्बन्ध में फैली भ्रांतियों को दूर करना है। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंको में खोले जाने वाले विभिन्न प्रकार के खातों की जानकारी , बचत योजनाएं तथा उनके लाभ की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई I

ग्रामीण लोगों को यह भी बताया गया कि बैंक में बचत सुरक्षित होने के साथ-साथ पैसे में वृद्धि भी होती है साथ ही जब चाहे अपने पैसे को बैंक से निकालना व पुन: जमा कर सकते हैं I

कार्यक्रम में प्रबन्धक एवं सहायक प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक चंबा के द्वारा लोगों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की गई ।इस अवसर पर मंजीत कौर (एलवीडीसी), राहुल (डीपीएम), निशा एरिया कोऑर्डिनेटर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे |