Thu. Sep 19th, 2024

शिमला में हर वर्ष होने वाली देश की सबसे बड़ी ड्रामा और नृत्य प्रतियोगिता कराने वाली अखिल भारतीय कलाकार संघ, शिमला की ओर से राष्ट्रीय ड्रामा और नृत्य का 69वां वार्षिक महोत्सव और प्रतियोगिता के अन्तर्गत 1200 कलाकार अपने कला और अभिनय का प्रदर्शन कराने मैं व्यस्थ हैं और इसी बीच AIAA के 2021 से शुरू किए गए इंडियन हीरोज अवार्ड के लिए शिमला की 10 समाज सेवा संस्थाओं को इंडियन हीरो अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।  ऐतिहासिक कला मंच गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में डीआईजी साइबर क्राइम हिमाचल प्रदेश पुलिस श्री मोहित चावला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा एआईएए अध्यक्ष श्री रोहिताश्व गौड़, श्रीमती रेखा गौड़ और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को इंडियन हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया, उन्हें मैं