Sun. Apr 6th, 2025 4:56:44 PM

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए वीरवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से के.एल. ठाकुर (64) सुपुत्र अमर चन्द ठाकुर, गांव अन्दरोला उपरला, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
प्रवक्ता ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में आज दो निर्दलीय प्रत्याशियों सुलेखा देवी (59) पत्नी बीर सिंह, गांव व डाकघर करियारा, तहसील देहरा तथा अरूण अंकेश स्याल (34) सुपुत्र हीरा लाल स्याल, गांव रज़ोल, डाकघर गूमर, तहसील देहरा गोपीपुर, जिला कांगड़ा ने अपने नामांकन दाखिल किए।
जबकि विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
.0.