Thu. Nov 21st, 2024

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं  आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जून  को सांय ज़िला के जनजातीय उपमंडल किलाड़ पहुंचेंगे ।

जगत सिंह नेगी के प्रवास कार्यक्रम की  जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता  ने बताया कि  वह 27 जून  को  आवासीय आयुक्त  कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति (पीएसी)  तथा दोपहर बाद 4 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (लाडा) बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।   उनका  रात्रि ठहराव विश्राम गृह किलाड़ में रहेगा।

28  जून को जगत सिंह नेगी सुबह 9 बजे   धरवास में एकलव्य आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री  साच पास रवाना होंगे। वह  दोपहर 12:30 बजे  भूत  मैदान के  सौंदर्यकारण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ साच पास-भूत  मैदान संपर्क सड़क का शिलान्यास  भी करेंगे।

वह वाया साथ पास होते हुए  चंबा- भरमौर  रवाना होंगे तथा उनका रात्रि  ठहराव   भरमौर  विश्राम   गृह में रहेगा ।

उन्होंने आगे बताया कि  जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री  29 जून   को  एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के तहत  लघु सचिवालय पट्टी में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति(पीएसी) बैठक की अध्यक्षता   करेंगे। वह  सांय  भरमौर से  डलहौजी  जाएंगे तथा उनका रात्रि ठहराव   विश्राम  गृह  डलहौजी  में रहेगा ।

राजस्व, बागवानी जनजातीय, विकास एवं आरपीजी मंत्री 30  जून को  सुबह  शिमला   के लिए  प्रस्थान करेंगे ।