Thu. Nov 21st, 2024
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मिंजर मेले की 8 सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार नाईट, स्थानीय तथा हिमाचली नाईट निर्धारित करने बारे,  स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम प्रस्तुत करने बारे,  स्टार कलाकारों को आमंत्रित करने बारे, हिमाचली कलाकारों को आमंत्रित करने बारे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज लाईट तथा सांऊड बारे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आर्केस्ट्रा करने बारे विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के दौरान आयोजित होने वाली कुल आठ सांस्कृतिक संध्याओं में से दो बॉलीवुड नाइट, दो पंजाबी नाइट, तीन हिमाचली नाइट तथा एक चंबयाली नाइट होंगी। मिंजर मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित ऑडिशन के लिए संगीत कला में माहिर लोगों को निर्णायक मंडल में शामिल किया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने  बताया कि मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को छोड़कर अन्य सभी सांस्कृतिक संध्याओं का समय रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा जबकि अंतिम सांस्कृतिक संध्या रात्रि 12:00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि क्योंकि मिंजर मेला को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है इसके मध्य नजर मेले में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियां शामिल करने का प्रयास भी किया जाएगा। अमित मेहरा ने बताया कि यह बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा इस दौरान समिति सदस्यों के बहुमूल्य सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनते के पश्चात उन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मिंजर मेला 2024 की सांस्कृतिक संध्या उप समिति के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित है।