Fri. Apr 11th, 2025

मंडी, 05 जुलाई । 7 जुलाई को 22 केवी कोटली फीडर की आवश्यक मरम्मत, पेड व झाड़ियों की कटिंग का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि मरम्मत के चलते 7  जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक भरगांव, तरयासल, डवाहण, कून, अरठी, खलाणू, कासन, कोट, दु्रब्बल, बडयार तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।