Fri. Oct 18th, 2024

एनएचपीसी में 15 अगस्त 2024 को निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में देशभक्ति, जोश और उत्साह के साथ भारत का 78वां
स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत श्री आर.के. चौधरी, सीएमडी एनएचपीसी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने
और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक
(परियोजनाएं), श्री संतोष कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक अपने
परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री आर.के. चौधरी, सीएमडी महोदय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे एनएचपीसी
परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे उन सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का
समय है जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने आगे बताया कि एनएचपीसी एक शत प्रतिशत हरित ऊर्जा
उत्पादन करने वाली कंपनी है जो ऊर्जा उत्पादन के नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है।
सीएमडी महोदय ने बताया कि विद्युत मंत्रालय द्वारा एनएचपीसी को विभिन्न राज्यों में लगभग 14,500 मेगावाट क्षमता
की पम्प स्टोरेज परियोजनाएं दी गई हैं, जिनमें से लगभग 11,000 मेगावाट क्षमता पर एनएचपीसी विभिन्न स्तरों पर कार्य
कर रही है। उन्होने आगे बताया कि एनएचपीसी सौर ऊर्जा एवं ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निरंतर तेजी से आगे बढ़ रही है
तथा विभिन्न परियोजनाओं एवं सोलर पार्कों पर तीव्र गति से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर देशभर में स्थित एनएचपीसी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं एवं इकाइयों के
वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह से जुड़े हुए थे।