Fri. Oct 18th, 2024
जिला बाल संरक्षण इकाई    द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन  के सहयोग से   झुग्गी-झोपड़ियां में  रह रहे बच्चों की पहचान व उनके पुनर्वास के लिए एक अभियान  आरंभ किया  है ।
  अभियान  के तहत  आज बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा , चाइल्ड हेल्पलाइन से समन्वयक कपिल शर्मा , जिला बाल संरक्षण इकाई से आउटरीच कार्यकर्ता बबली देवी ने झुग्गी-झोपड़ियां में जाकर बच्चों से संबंधित आंकड़े इकट्ठे किए ।
 साथ में उन्होंने ये भी जानने का प्रयास किया कि कहीं कोई बच्चा बिना मां बाप के  झुग्गी -झोपड़ी में तो नहीं रह रहा और यहां रहकर अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी या गलियों में समान इत्यादि बेचने का काम कर रहा है।
 उन्होंने  लोगों से ऐसे बच्चों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया ताकि ऐसे बच्चों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवा कर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जा सके ।
l

Leave a Reply