Wed. Jan 15th, 2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 जनवरी को शाम 7:00 बजे सिहुंता पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 13 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास करने के पश्चात 12:30 बजे शिव दयालु मंदिर कमेटी सिहुंता द्वारा आयोजित लोहड़ी त्योहार उत्सव में शामिल होंगे, इसके पश्चात बाद दोपहर 2:30 बजे उनके द्वारा देहरा खड्ड से कल्याणा (ग्राम पंचायत खरगट) तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा। 14 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा देहरा खड्ड से समोट तक, 12:30 बजे गांव बाडी धार  (ग्राम पंचायत खडेट) के लिए बनने वाली संपर्क सड़क तथा  बाद दोपहर 2:30 बजे जजरी मोड़ से सम्मा दा बासा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया 15 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे दुर्गेई घटटू से बुर्जा (ग्राम पंचायत रायपुर) तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन करने के पश्चात चंबा के लिए रवाना होंगे। 16 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष जिला मुख्यालय चंबा में प्रातः 10:30 बजे जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक  की अध्यक्षता करने के उपरांत दोपहर 1:00 बजे चंबा से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply