Tue. Jan 21st, 2025

पिछले कल पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान कार नम्बर HR51BT6247  में सवार में सवार दो व्यक्तियों तरुण कुमार पुत्र श्री गोपाल  निवासी गांव शुरड़ डाकघर व तहसील भुंतर जिला कुल्लू (हि.प्र.) व फुरकान पुत्र श्री शेर खान निवासी गांव खोखन डाकघर व तहसील भुंतर जिला कुल्लू (हि.प्र.) से 336 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई । उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग  पंजीकृत करके आज माननीय न्यायालय JMFC कोर्ट नंबर-2 सुन्दरनगर में पेश करके  22.01.2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply