Fri. Jan 3rd, 2025
टेली मेडिसिन सेवा बनी लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया 
मंडी जिला में 15 आयुर्वेदिक चिकित्सक फोन और व्हाट्सऐप पर दे रहे सलाह
मंडी, 10 मई : मंडी जिला में टेली मेडिसिन सेवा (फोन पर चिकित्सकीय सलाह) लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया बनी है। खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के लिए फोन पर चिकित्सकीय सलाह बड़ी फायदेमंद साबित हो रही है।
गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच आयुर्वेद विभाग मंडी ने हाल ही में लोगों के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की थी। इसके जरिए मंडी जिला के लोग घर बैठे फोन पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों से चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। अभी 80 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में टेलीमेडिसिन का चलन बढ़ा है। इससे हो रहे फायदे को देख लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है।
वे बताते हैं कि जिला के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं, इन नंबरों पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।
उन्होंने लोगों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लने की अपील की है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
डॉ. गोविंद राम शर्मा का कहना है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी सलाह के लिए उनके मोबाइल नंबर 9459095914 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा जिला में 15 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत दायित्व सौंप गया है और वे फोन और व्हाट्सऐप के जरिए लोगांे को स्वास्थ्य सलाह दे रहे हैं।
कोई भी व्यक्ति किसी चिकित्सकीय परामर्श के लिए वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश ठाकुर (एमएस ऑर्थोपेडिक्स) के मोबाइल नंबर 9418008933, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 9736494227, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मेहरा (एमडी पंचकर्मा)  के मोबाइल नंबर 7976250311, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशांत ढिल्लो (एमडी शल्य तंत्र, सामान्य सर्जरी) के मोबाइल नंबर 8988071567, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिका शर्मा (एमडी शल्य तंत्र, सर्जरी) के मोबाइल नंबर 9418143403, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वर्मा (एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418308909, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 8894099494, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता
कटवाल (एमडी पैथोलॉजी, रोग निदान) के मोबाइल नंबर 9459759575, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप जम्वाल(एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418226391, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितांशु मांटा (बीएएमएस) के मोबाइल नंबर 8894425001, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेम लता (एमडी संहिता एवं सिद्धांत) के मोबाइल नंबर 9459059574, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृति गुप्ता (एमडी शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल 9418112653, वरिष्ठ होमोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष गर्ग के मोबाइल नंबर 9418166166 और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753 पर संपर्क कर सकता है।
मधुयष्टियादि काढ़ा बढ़ाएगा रोग प्रतिरोधक क्षमता
डॉ. गोविंद राम बताते हैं कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश आयुर्वेदिक विभाग ने खासतौर पर मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) तैयार किया है। इसे मुख्यमत्री जय राम ठाकुर ने 1 मई को शिमला से लॉंच किया था।
उनका कहना है कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में बड़ा असरदार है। इसे प्रथम चरण में कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य के सभी कोरोना मुक्त हुए लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इसके अलावा लोग अपने घर पर भी मुलेठी, मुनक्का, दालचीनी, बनक्शा इत्यादि का प्रयोग कर आयुर्वेदिक काढ़ा बना सकते हैं। इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है।