Fri. May 3rd, 2024

मंडी, 25 जुलाई : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला प्रशासन की कोरोना संकट से निपटने को लेकर पूरी तैयारी है। जिला में सभी जरूरी सुविधाएं, पर्याप्त व्यवस्था एवं पुख्ता प्रबंध हैं। उन्होंने जिलावासियों अपील की कि घबराएं नहीं, बस कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहें, सावधानी बरतें और अफवाहों को फैलने से रोकने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि जिला में ढांगसीधार के अलावा दो और समर्पित कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर और पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग को समर्पित कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस तरह अब समर्पित कोविड केयर सेंटर में 150 लोगों को रखने की क्षमता है। इसे अब बढ़ा कर 300 किया जा रहा है। इसके अलावा नेरचौक अस्पताल में भी मरीजों को आइसोलेशन में रखने की पर्याप्त सुविधा है