Sun. Nov 24th, 2024

श्री सुशील कुमार शर्मा ने मिनी रत्न, शेड्यूल ‘ए’- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एसजेवीएन में निदेशक (विद्युत) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया I इससे पूर्व श्री सुशील कुमार शर्मा एसजेवीएन में 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन में महाप्रबंधक (मेकेनिकल) के पद पर आसीन थे I श्री शर्मा ने श्री आर.के बंसल के दिनांक 31 जुलाई, 2020 को सेवानिवृत्त होने के पश्चात इस पद पर कार्यभार ग्रहण कियाI

श्री शर्मा ने वीएनआईटी, नागपुर से बीई (मैकेनिकल) किया हैं I श्री शर्मा को एसजेवीएन सहित अन्य संगठनों में 30 वर्षों से अधिक कार्य करने का समृद्ध एवं विस्तृकत अनुभव हैं I श्री शर्मा ने वर्ष 1990 में हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा सर्विस से अपना कैरियर आरंभ किया I उन्होंहने वर्ष 1994 में एसजेवीएन में सहायक अभियंता के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया तथा कॉर्पोरेट कार्यालय एवं विभिन्न परियोजनाओं में कार्य करते हुए महाप्रबंधक के पद पर पहुंचे I

एसजेवीएन में श्री सुशील कुमार शर्मा 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना तथा 412 मेगावाट के रामपुर जल विद्युत परियोजना के डिजाइन एवं निर्माण कार्य से सक्रिय रुप से जुड़े रहे हैं I श्री शर्मा जल विद्युत प्लांट के डिजाइन, इरेक्शन तथा रखरखाव के क्षेत्र में भी गहन अनुभव प्राप्त हैं I श्री शर्मा ने आरंभ में एसजेवीएन के डिजाइन कार्यालय में कार्य करते हुए विभिन्न परियोजनाओं की आयोजना तथा हाइड्रो-मैकेनिकल कंपोनेंट्स के डिजाइन क्षेत्र में लगभग 19 वर्षों तक कार्य किया I तत्पश्चात उन्होंने 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत स्टेशन के सफलतापूर्वक इरेक्शन तथा कमीशनिंग में भी कई रिकॉर्ड कायम किए I कमीशनिंग के पश्चात श्री शर्मा 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत परियोजना के इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल संयंत्रों के रखरखाव के प्रभारी भी रहे I इसी के साथ-साथ श्री सुशील कुमार शर्मा 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना के मैकेनिकल रखरखाव के प्रभारी भी रहे हैं I