दिनांक 09-08-2020 मुख्य आरक्षी भगत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व यातायात चैकिंग हेतू जटोली सड़क पर मौजूद था तो शाम के समय गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति कोठो स्कूल से निचली तरफ घासनी में पैसों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहै है । जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार की जाकर कोठो स्कूल से निचे घासनी में खुले स्थान पर चार व्यक्ति पैसो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे , जिन्होने हाथ में पकड़े ताश के पतो को निचे रखी ताश की ढेरी में मिला दिया तथा जुआ पर लगाये गए पैसो को भी ताश की ढेरी के ऊपर छोड़ दिये जिनमे से एक व्यक्ति मौका से भाग गया तथा बाकि तीनो व्यक्तियों को कर्मचारियों की सहायता से काबु किया गया । जिन्होने पुछने पर अपने-अपने नाम क्रमश : जय सिंह पुत्र श्री किशन दत निवासी गाँव डमरोग डा0 शामती तह0 व जिला सोलन,रणजीत शर्मा पुत्र श्री रमेश शर्मा निवासी गांव गलाना डा0 कुठाड़ तह0 ठियोग जिला शिमला व नरेन्द्र मैहता पुत्र श्री रुप सिंह मैहता निवासी गांव कावगड़ी डा0 शामती तह0 व जिला सोलन बतलाये तथा मौका से भागने वाले व्यक्ति का नाम उपरोक्त तीनो व्यक्तियों ने देवेन्दर ठाकुर उर्फ बिन्द्रु पुत्र श्री राम लाल R/O गांव कावगड़ी डा0 शामती तह0 व जिला सोलन बतलाया । जिनके आगे सामने पड़े ताश के पतो की गिनती करने पर कुल 52 पते ताश के पाये गए तथा ताश की ढेरी के साथ ही करंसी नोट कुल 24900/- रुपये ब्रामद हुए । इस तरह उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा ताश के पते से पैसो पर जगह खुलेआम में जुआ खेलना जुर्म जेर धारा 13-3-67 Gambling Act की जद में आना पाया गया । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है