Sun. Dec 22nd, 2024

दिनांक 24-08-2020 को मुख्य आरक्षी संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गढ़खल कर्मचारियों सहित मादक पदार्थ के खोज कार्य हेतू गाँव बडयाहा Link Road पर शाम के समय मौजूद था तो गढखल की तरफ से दो युवक M/cycle N. HP14B-9682 पर आये तथा इऩकी गाडी से थोडी दुरी पर M/cycle रोक कर पैरा फिट पर बैठ गये । उपरोक्त दोनों युवको का व्यवहार संदेह जनक प्रतीत होने पर नाम पता पूछने पर दोनों युवक ने अपने-अपने नाम संजय पुत्र श्री हीरा लाल निवासी पठिया, डा0 कंडा, तह0 व थाना कसौली, जिला सोलन हि0प्र0 उम्र 20 वर्ष व वेद प्रकाश उर्फ विक्की पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गांव धाली डा0 कंडा, तह व थाना कसौली, जिला सोलन, हि0प्र0 उम्र 23 वर्ष बताई। उपरोक्त दोनो को पूछने पर कि तुम्हारे उठाये बैगो में क्या है, तो उसी समय वेद प्रकाश ने अपने बैग से एक छोटा हरा हल्का कैरी बैग पैराफिट से नीचे को पैंक दिया व दोनो हड़बड़ाने लगे। उपरोक्त फैंके बैग को खोल कर चैक करवाया गया । चैक करने पर उपरोक्त हल्के हरे कैरी बैग मे से 60 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में उपरोक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 20 ND&PS ACT व धारा 181,196 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।