Fri. May 3rd, 2024

वन मंत्री ने कहा कि जंजहैली क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के विकास से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ लेकर प्रदेश के बहुत से युवाओं ने अपना भविष्य संवारा है। वे न केवल स्वयं आत्म निर्भर बने बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मुहैया करवा रहे हैं।
वन मंत्री ने इस मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, महामंत्री भीष्म ठाकुर और डिक्कम राम, प्रदेश भाजपा सचिव भाजपा बिहारी लाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल, कमल राणा, एचपीएसआईडीसी के निदेशक मंडल के सदस्य चमन ठाकुर, सीसीएफ ईको टूरिज्म राजेश शर्मा, सीसीएफ आईटी पुष्पेन्द्र राणा, सीसीएफ वनय प्राणी अजीत ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल एस.के.मुसाफिर, एडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, उप निदेशक पर्यटन पंकज शर्मा, डीएफओ टी.आर.धीमान व सुभाष पराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।