वन मंत्री ने एशियन विकास बैंक के सहयोग से ढीम कटारू में साढ़े 25 करोड़ की लागत से बन रहे सांस्कृतिक केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां हिमाचली संस्कृति की संपूर्ण झलक दिखाने के प्रयास किए जांएगे। इस केन्द्र में सभी जिलों की सांस्कृतिक परम्पराओं को प्रदर्शित करने के व्यवस्था करने के साथ ‘मिनी हिमाचल’ के दर्शन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।