Sun. Nov 24th, 2024

चमेरा-III पावर स्‍टेशन में 01 सितम्‍बर से 15 सितम्‍बर तक हिंदी दिवस/हिंदी पखवाड़े का आयोजन उत्‍साहपूर्वक किया गया। महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री जनेश साहनी द्वारा 01 सितम्‍बर को दीपशिखा प्रज्‍ज्‍वलित कर हिंदी पखवाड़े का शुभारम्‍भ किया गया । इस अवसर पर उनके द्वारा एक अपील भी जारी की गई।
पखवाड़े के दौरान हिंदी नोटिंग/ड्राफ्टिंग, संक्षिप्‍त टिप्‍पणी अनुवाद, हिंदी टंकण, शब्‍दावली ज्ञान व श्रुतलेख इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
14 सितम्‍बर को (कोविड-19 के चलते जारी दिशा-निर्देशों को ध्‍यान में रखते हुए) हिंदी दिवस/पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया; जिसमें प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को श्री जनेश जाहनी, महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-III द्वारा पुरस्‍कार वितरित किए गए। इसके अतिरिक्‍त पूरा वर्ष हिंदी में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभागों को भी पावर स्‍टेशन राजभाषा शील्‍ड व नकद पुरस्‍कार राशि वितरित करके सम्‍मानित किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय द्वारा सभी को पूरा वर्ष कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया।