Sat. Nov 23rd, 2024

राष्टीय सहकारी विकास निगम (एन सी डी सी), क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में हिंदी दिवस के उपलक्ष में दिनांक 14 से 18 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया l सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के चौथे दिन “हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुपम मित्तल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश को आमंत्रित कर शामिल किया गया l इस प्रतियोगिता में निगम कार्यालय से सहायक निदेशक श्री अंकुर गौतम, प्रोग्राम अधिकारी श्री रघुनन्दन शर्मा, वरिष्ठ सहायक श्री प्रदीव यादव, कनिष्ठ सहायक श्री अनिल कुमार शर्मा तथा पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी श्री रोहित ने भाग लिया l प्रतियोगिता के पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम मित्तल व क्षेत्रीय निदेशक श्री राकेश वर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार श्री रघुनन्दन शर्मा, द्वितीय पुरस्कार श्री अंकुर गौतम एवं तृतीय पुरस्कार श्री प्रदीप यादव ने प्राप्त किया l
क्षेत्रीय निदेशक श्री राकेश वर्मा ने बताया के रा.स.वि.नि.(NCDC) भारत सरकार के अधिनियम के अंतर्गत गठित अपैक्स संस्था है जो सहकारी क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए गठित की गयी थी l क्षेत्रीय कार्यालय शिमला पिछले 40 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए कार्य कर रहा है l रा.स.वि.नि. (NCDC) द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यू ट्यूब पर सहकार कूप ट्यूब के नाम से चैनल तालाबंदी की अवधी में शुरू किआ गया है l एन.सी.डी.सी. द्वारा युवा सहकार योजना के तहत युवा सहकारिताओं के लिए 3 करोड़ तक के ऋण की व्यवस्था है जिसमें 20% का अनुदान व् 2% ब्याज की छुट शामिल है l इसके अतिरिक्त प्रदेश में युवाओं को सहकारिता में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहकार मित्र योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में सनातक छात्रों को एन.सी.डी.सी. में इंटर्न के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जाता है l वर्तमान में श्री नितिन आज़ाद, जो डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय, औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी, हमीरपुर से औद्यानिकी में सनातक हैं, इंटर्न के रूप में कार्य कर रहे हैंl प्रदेश में सहकारी आन्दोलन को बदने के लिए युवाओं व नये लोगों को आगे आने की ज़रुरत है l