13 से 19 अक्तूबर तक 30-30 मिनट के लिए विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने बस अड्डा सोलन के लिए नई 11 केवी फीडर लाइन संचालित करने तथा 11 केवी फीडरों के साथ नए फीडरों को जोड़ने के दृष्टिगत 13 से 19 अक्तूबर तक सोलन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातःकाल व सांयकाल में 30-30 मिनट के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत गत मालरोड, अप्पर बाजार, लोक निर्माण विभाग काॅलोनी, कोर्ट काॅम्पलेक्स, विवांता माॅल, पेरागाॅन होटल, पुराना उपायुक्त कार्यालय, सनी साइड, शेर कलीन व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से 9.30 बजे तक तथा सांय 5.00 बजे सो 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान लोगांे से सहयोग की अपील की है।