Sat. Nov 23rd, 2024

उपायुक्त ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
मंडी, 31 अक्तूबर- उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंडी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई।
बता दें, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास किए थे। इस कारण उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है ।
उपायुक्त ने लौह पुरुष को याद करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
सभी ने शपथ ली कि, राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच, यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे, यह शपथ वे अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। सभी ने अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प किया ।