जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर शैलेष हितैषी की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत रोघी में उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शैलेष हितैषी ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की बारीकी से जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी वस्तु को क्रय करने से पूर्व कैश मैमों लेना अनिवार्य है तथा उपभोक्ता वस्तु लेते समय कंपनी का नाम, वस्तु निर्माण, समाप्ति तिथि व विक्रय मूल्य आदि अवश्य चैक करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी होने के साथ-साथ अपने अधिकारो की रक्षा करनी चाहिए ताकि जमाखोरी, मुनाफाखोरी व कालाबाजारी जैसी कुरितियों पर अकुंश लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे हेतु जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता फोर्म का गठन किया गया है जिसके तहत उपभोक्ता अपनी शिकायत को उपभोक्ता फोर्म के माध्यम से खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
.0.
–
3 Attachments