शिमला, 20 नवम्बर
अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों और तहसीलदार/नायब तहसीलदार अधिकारियों के कार्यालय में 16 नवम्बर, 2020 से उपलब्ध है और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाने एवं आक्षेप की तिथि 15 दिसम्बर, 2020 तक निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 21-22 नवम्बर, 2020 व 5-6 दिसम्बर, 2020 तय की गई है। अपूर्व देवगन ने बताया कि दावों/आक्षेपों का निपटारा 31 दिसम्बर, 2020 तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, 2021 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।
अपूर्व देवगन ने बताया कि शिमला जिला की 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या वर्तमान में 1040, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,87,230, महिला मतदाताओं की संख्या 2,72,405 तथा मतदाताओं की संख्या 5,59,635 है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नियुक्त संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन संभव हो सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) बलबीर बहादुर सिंह व निर्वाचन विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
.0.