शिमला, 10 दिसम्बर
शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कोटखाई में स्थानीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने का मुख्य कारण सामाजिक व निजी आयोजन रहे हैं। इसके साथ-साथ अनलॉक के तहत लोगों द्वारा कोविड-19 के प्रति लापरवाही बरती गई थी।
उन्होंने बताया कि मामले बढ़ने से हिमाचल प्रदेश सरकार को स्कूल, कॉलेज बंद करने के साथ-साथ सामाजिक व निजी आयोजनों पर भी सख्ताई बरतनी पड़ी है ताकि कोविड-19 पर काबू पाया जा सके।
उन्होंने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूकता प्रदान की जा रही है तथा कुष्ठ रोग व क्षय मरीजों की पहचान की जा रही है ताकि समय रहते हैं उनका इलाज किया जा सके।
इस अवसर पर बैठक में तहसीलदार कैलाश कौंडल, खंड चिकित्सा अधिकारी सुनीश चैहान, एसडीओ बिजली विभाग सुरेंद्र मोहन शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग सुरेंद्र, नगर पंचायत सचिव अनिल, एसएचओ कोटखाई धर्म सिंह व अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।