Sun. Nov 24th, 2024

शिमला, 21 दिसंबर 2020:

क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी शिमला अनिल कुमार चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोज़गार विभाग भारत सरकार द्वारा व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं सामान्य शिक्षा स्किल्ड में शिक्षा प्राप्त सभी स्किल्ड व अन्य प्रकार के व्यवसायों में शिक्षा प्राप्त बेरोजगार तथा अनुभवी युवाओं के लिए NCS (नेशनल करियर सर्विस) पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर श्रम एवं रोज़गार विभाग हिमाचल प्रदेश के अधीन क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला के कार्य का विस्तार करते हुए क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत सभी श्रेणियों के युवाओं को इस पोर्टल पर पंजीकृत किया जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से युवा घर बैठे अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार किसी भी निजी क्षेत्र में नौकरी खोज सकता है तथा उसमें अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है, नियोक्ताओं को अपनी योग्यता व अनुभव के आधार पर इस पोर्टल के माध्यम से साक्षात्कार का मौका प्रदान कर सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस पोर्टल पर 18545 युवाओं का पंजीकरण हो चुका है जिसमें से 1821 बेरोजगार शिमला जिला के पंजीकृत हो चुके हैं उन्होंने बताया कि युवाओं को इसके लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) में पंजीकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा सभी बेरोज़गारी युवाओं के लिए निशुल्क प्रदान की जा रही है इससे संबंधित कोई भी जानकारी अपेक्षित हो तो वह क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला में संपर्क करें।