Tue. Dec 3rd, 2024

मंडी, 12 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में स्थापित निरोग केंद्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत स्थापित इस निरोग केंद्र का मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच सुविधा देना है, जिससे आरंभिक अवस्था में ही स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता लग सके तथा शीघ्र निदान एवं चिकित्सा मिलने से लंबी अवधि तक रहने वाली बीमारियों से बचाव हो सके।
इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि निरोग केंद्र में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के तहत ब्लड शुगर परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण इत्यादि तथा अन्य लैब परीक्षण की सुविधा होगी। इससे आरंभिक अवस्था में स्वास्थ्य समस्याओं पता लग जाएगा तथा समय पर उपयुक्त उपचार से बीमारियों से बचाव होगा।
उन्होंने कहा कि मंडीवासियों की बेहतर सेहत को समर्पित यह निरोग केंद्र ‘स्वस्थ मंडी’ के निर्माण में सहायक होगा।
इस मौके सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने निरोग केंद्र के संचालन व यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह ठाकुर, दिनेश ठाकुर, निरोग केंद्र प्रभारी डॉ पुनीत मल्होत्रा सहित अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।