मंडी, 12 जनवरी – मंडी जिला में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
बता दें, पहले धर्मपुर उपमंडल में 13 जनवरी को लोहड़ी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, जिसमें आंशिक बदलाव करते हुए वहां भी अब जिला के अन्य उपमंडलों की तरह मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को ही स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसके अलावा कैलेंडर वर्ष 2021 में जिला में दूसरा स्थानीय अवकाश 16 सितम्बर को सायर पर होगा।