Thu. Jan 2nd, 2025

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने गत दिवस राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर अकप्पा स्थित पुलिस चैक-पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस चैक-पोस्ट का सामरिक दृष्टि से अपना विशेष महत्व है। उन्होंने पुलिस विभाग को चैक-पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए निर्देश दिए ताकि यहां से गुजरने वाले वाहनों की रिकाॅर्डिंग सुनिश्चित बनाई जा सके।
इससे पूर्व उपायुक्त ने ग्राम पंचायत रारंग का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान रारंग स्थित बौद्ध गोम्पा में पूजा-अर्चना भी की।
.0.