मण्डी, 12 फरवरी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से ग्राम पंचायत नसलोह में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
राज्य सहकारी बैंक सौली खडड शाखा की ओर से उपमा हांडा ने लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह तथा बैंक और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने बैंक द्वारा लोगों को प्रदान किए जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान करतार सिंह भी उपस्थित थे ।