ड़क सुरक्षा को बनाएं आदत: श्रवण मांटा
मण्डी 17 फरवरी: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने जनता से सड़क सुरक्षा को आदत बनाने का आहवान किया है । उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का ठीक से पालन करने से ही दुर्घटनाओं में कमी संभव है । उन्होंने सभी से सड़कों को सुरक्षित बनाने की मुहिम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की । वे यहां ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ अभियान के समापन पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे । एक माह तक चले इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरण के लिए जिला भर में विविध गतिविधियां आयोजित की गई ।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सुन्दरनगर, मंडी, पंडोह, बस स्टैंड मण्डी, जोगेन्द्रनगर, पधर, चौंतड़ा, कोटली, जंजैहली रिवालसर,सरकाघाट, गोहर तथा भ्यूली में संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें चालकों, परिचालको को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी । इन शिविरों में उपस्थित वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण तथा उक्त रक्तचाप भी जांचा गया। शिविरों में सीट बैल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने के दुष्प्रभावों भी जानकारी प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीत ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।