मंडी, 22 फरवरी – मिल्क फैडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि रिवालसर धर्मों की त्रिवेणी है। यह ऐतिहासिक एवं पवित्र स्थान हिन्दू, बौेद्ध व सिख धर्म की संगम स्थली है। यहां आयोजित राज्य स्तरीय छेश्चू मेला धार्मिक सौहार्द और समन्वय का अदभुत उदाहरण है।
निहाल चंद शर्मा राज्य स्तरीय छेश्चू मेले के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने छेश्चू मेले की बधाई देते हुए सभी से कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की।
इस मौके पर मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्षा रीता देवी, लोअर रिवालसर ग्राम पंचायत की प्रधान कौशल्या देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।