Thu. Apr 10th, 2025

एकलव्य आदर्श आवसीय पाठशाला (ईएमआरएस) के शैक्ष्णिक सत्र 2021-22 के शैक्ष्णिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च, 2021 से आरंभ होगी, जिसके तहत किन्नौर जिला के निचार स्थित एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय निचार में छठी कक्षा में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना प्रस्तावित है।
हिमाचल प्रदेश ईएमआरएसएम सोसाईटी के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि ईएमआरएसएम प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2021 जारी कर दिया गया है जिसके तहत प्रोस्पैक्टस एवं प्रार्थना-पत्र की बिक्री 16 मार्च, 2021 से आरंभ होगी। प्रार्थना प्रपत्र को जमा करने व रोल नम्बर जारी करने की तिथि 15 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है, जबकि ईएमआरएसएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा 02 मई, 2021 को निर्धारित की गई है।
किन्नौर जिला के लिए ईएमआरएस निचार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल पिओ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार में परीक्षा केन्द्र होंगें।