Sun. Nov 24th, 2024

मंडी, 4 मार्च – मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में करीब 1.50 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। इनमें 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 साल तक के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला में 15 अप्रैल तक इन सभी को कवर कर लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने गुरुवार को कोरोना टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
कोविन पोर्टल पर करें पंजीकरण
उपायुक्त ने लोगों से कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर खुद प्री-रजिस्टेªशन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण स्वयं करें। यह अपने मोबाइल फोन से की जा सकती है। टीकाकरण के लिए अपना नजदीकी केंद्र और समय तय कर लें और तय शैड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केंद्र पर आएं, ताकि वहां अनाश्यक इंतजार न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र में एक साथ बड़ी संख्या में लोग आने से मौके पर पंजीकरण करने में काफी समय खर्च होता है, जिससे लोगों को अनावश्यक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।