Tue. Dec 3rd, 2024

दिनांक 30-4-2021 को श्री नरेश कुमार पुत्र श्री लच्छी राम निवासी गांव धार की बेड डा0 धर्मपुर तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 30-4-2021 की सुबह अपना टिप्पर ले कर जाबली से धर्मपुर की ओर आ रहा था तो जब यह टोल प्लाजा सनवारा पहुचाँ तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने इसे कहा कि आप के Fast tag में बैलेंस नहीं है । जिस की इसने पुष्टि की तो उस में 2650/- बैंलैंस था । जिस पर वहां के कर्मचारी इस पर भड़क गए और गाली गलौच करने लगे । इसने उनको कहा कि आपके प्रबन्धक से बात करते है तो प्रबन्धक के कहने पर इससे मारपीट करने लगे जान से भी मार देंगे की धमकियाँ दी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 323, 504, 506, 34भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं ।