मंडी 3 मई । उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही है। श्री लाल बहाुदर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा को 120 बिस्तरों से बढ़ा कर 220 किया गया है। आगे इसे बढ़ा कर 300 करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, नेरचौक अस्पताल में अभी मंडी जिला के करीब 100 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं नेरचौक अस्पताल के अतिरिक्त जिला में और 135 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इनमें बीबीएमबी अस्पताल सुन्दरनगर में 40, मातृ-शिशु अस्पताल सुन्दरनगर में 50 बिस्तर हैं। नागरिक चिकित्सालय रत्ती में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या को 25 से बढ़ा कर 45 किया गया है। इन अस्पतालों में 88 मरीज उपचाराधीन हैं। अन्य बैड अभी रिक्त हैं। इसलिए जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की कोई कमी नहीं है।
उपायुक्त ने कहा कि इसी हफ्ते मेक शिफ्ट अस्पताल भंगरोटू चालू हो जाएगा। आरंभ में इसमें 80 से 90 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा शुरू होगी। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार राधा स्वामी सतसंग ब्यास खलियार में भी ऑक्सीजन युक्त 200 बिस्तरों का मेक शिफ्ट अस्पताल बनाया जा रहा है। इसका काम सोेमवार से शुरू हो गया है। अगले 10 से 15 दिनों में यह बन कर तैयार हो जाएगा।