उप निरीक्षक बृज लाल प्रभारी पुलिस थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित रात के समय गश्त हेतु चायल चौक कण्डाघाट में मौजूद था, तो गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार न0 PB 02 DA 6577 सोलन से शिमला की तरफ आ रही है, जिसमें दो युवक उमेश सिह व तरुणप्रीत सिह बैठे है, जिनके पास मादक पदार्थ है । कुछ समय बाद उपरोक्त कार सोलन की ओर से शिमला की तरफ आई । जिसे चैकिग के लिए चौक पर रोका गया, नाम व पता पूछने पर चालक ने अपना नाम उमेश सिह पुत्र स्वर्गीय श्री केदार सिह निवासी कारगिल कलोनी सिरसा एयर फोरस, जिला सिरसा हरियाणा तथा साथ मे बैठे युवक ने अपना नाम तरुणप्रीत सिह पुत्र श्री राजेन्द्र सिह निवासी संतनगर, जिला अमृतसर पंजाब बतलाया । गाड़ी को चैक करने पर उसके अंदर से कुल 53.10 ग्राम हेरोईन तथा 90,800/- रुपये कैश बरामद हुआ । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
2. दिनांक 09-06-2021 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 264 चालान किये जाकर कुल 50,300/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें W/O Driving License= 18, W/O Helmet=47, W/O Seat Belt=92, Use Mobile = 02 व Idle Parking=41 तथा अन्य में 64 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम (w/o mask) में 19 चालान किये जाकर 9,500/- रू0 जुर्माना, खनन अधिनियम में 2 चालान किया जाकर 15,000/- रू0 जुर्माना व धूम्रपान अधिनियम में 8 चालान किया जाकर 800/- रु0 जुर्माना किया गया ।