मुख्य आरक्षी अजय गुप्ता अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना परवाणू कर्मचारियों सहित गशत व यातायात चैकिंग हेतु टिपरा बाई पास राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर मौजूद था तो दिन के समय एक गाड़ी न0 HP-09C-0568 चण्डीगढ़ की तरफ से सोलन की ओर आई, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे । उपरोक्त गाड़ी के चालक द्वारा सीट बैल्ट न पहनने पर उसे रोका गया। पूछने पर चालक ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह गांव नेल्टा डाकघर व तहसील ठियोग जिला शिमला तथा साथ बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम तुषार ठाकुर पुत्र श्री कुलदीप सिंह तथा संदीप कुमार पुत्र श्री देवेन्द्र कुमार बतलाया । चालक के साथ वाली सीट पर बैठे तुषार ठाकुर ने अचानक अपनी जेब से कोई चीज निकाली तथा गाड़ी के डैशबोर्ड में डाल दी। जब गाड़ी को चैक किया गया तो उसके अंदर से कुल 10.92 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।