Tue. Dec 3rd, 2024

25 जूनरू अतिरिक्त अधीक्षण अभियंताए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लि0ए थलौटए जिला मण्डी सुनील कुमार ने सूचित किया है कि प्री.मानसून के चलते लारजी परियोजना के रेजरवायर में एकत्रित सिल्ट को हटाने के उद्देश्य से लारजी परियोजना के सभी गेट 27 जून प्रातः 6 बजे से 28 जूनए 2021 प्रातः 6 बजे तक खोले जायेंगे ।
उन्होंने लोगों को इस अवधि के दौरान ब्यास नदी के किनारे से दूर रहने की अपील की है ।
ण्ण्ण्ण्