Sat. Nov 23rd, 2024

विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया कोविड प्रोटोकॉल जागरूकता अभियान
मंडी, 20 जुलाई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तीन जरूरी उपाय अपनाते रहने को लेकर जागरूक किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव असलम बेग ने इस बारे बताया कि अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया ।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सेरी मंच, राजमहल, बस स्टैंड मंडी, ट्रक यूनियन मंडी, डडौर सब्जि मंडी, धनोटू, बस स्टैंड सुन्दरनगर तथा न्यायलय परिसर सुन्दरनगर में लगभग 425 लोगों को जागरूक किया । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाईजर भी प्रदान किए गए ।