Fri. Apr 18th, 2025

देश की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में
आज दिनांक 24.07.2021 को महाप्रबंधक प्रभारी महोदय श्री एस. के. संधू के प्रयासो तथा
जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष से
अधिक आयु वाले एनएचपीसी कार्मिकों, सीआईएसएफ़ व हिमपेसको के जवानों, संविदा
कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया गया। इस टीकाकरण शिविर
में लगभग 135 लोगों को कोविड टीके लगाए गए।