शिमला, 29 जुलाई
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला शिमला में 71 हजार 42 परिवारों की 3 लाख 34 हजार 938 जनसंख्या का चयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बाकी परिवारों की चयन प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक बिक्री केन्द्रों के माध्यम से जनवरी, 2021 से अब तक 2 लाख 45 हजार 986 मीट्रिक टन विभिन्न खाद्य सामग्रियों का सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले में जनवरी, 2021 से अब तक 2 हजार 865 निरीक्षण किए गए, जिसके तहत 1 लाख 62 हजार 400 रुपये की राशि वसूली गई।
इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला खाद्य अधिकारी श्रवण, जिला ऑडिट अधिकारी भूप सिंह, डाॅ. एचआर ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।