Thu. Nov 21st, 2024

NEWS  REPOTER RITU SHARMA  SHIMLA                  मंडी, 24 अगस्त । जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 25 से 31 अगस्त तक मंडी जिला के दौरे पर रहेंगे । सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि 25 अगस्त को महेन्द्र सिंह ठाकुर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डरवाड़ में पंचायत घर का शिलान्यास, सकलानी व सड़याल बस्ती की सड़क के कार्य का शुभारंभ, सरी गरली सड़क तथा छतरैणा चस्वाल अनस्वाई सड़क का भूमि पूजन करेंगे ।
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को जल शक्ति मंत्री मुख्यमंत्री के सरकाघाट प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे । 27 अगस्त को महेन्द्र सिंह ठाकुर जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुम्मा तथा खद्दर के लिए जल जीवन मिशन के तहत निर्मित की जाने वाली पेजयल योजना का शिलान्यास करेंगे । इसके बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत पस्सल तथा संगेहड़ के लिए निर्मित पेयजल योजना तथा ग्राम पंचायत एहजू, बडेहार, मटरू तथा तलकेहड़ के लिए निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे । इसके उपरांत दोपहर 2.30 बजे द्रुब्बल में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
28 अगस्त को महेन्द्र सिंह ठाकुर जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2021-22 के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण का किसान भवन ध्वाली में शुभारंभ करेंगे जबकि दोपहर बाद बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं उर्जा मंत्री के कार्यक्रम में उनके साथ रहेंगे । 29  तथा 30 अगस्त को जल शक्ति मंत्री धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति तथा बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।
31 अगस्त को महेन्द्र सिंह ठाकुर मंडी में जिला स्तरीय शिकायत निवारण, जिला कल्याण समिति, अनुसूचित जाति उप योजना तथा जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।