Thu. Nov 21st, 2024

कण्डाघाट कर्मचारियों सहित गश्त हेतू थाना क्षेत्राधिकार का रवाना था तो प्रभारी पुलिस चौकी चायल ने

 प्रभारी थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित  गश्त हेतू थाना क्षेत्राधिकार का रवाना था तो प्रभारी पुलिस चौकी चायल ने वजरिया दूरभाष सूचना दी कि होटल पर्निल हिल  में एक व्यक्ति पर काम करते समय  ईंट का पीलर गिरने से मृत्यू हो गई है,  जिस सूचना पर छानबीन हेतू मौका पर पंहूचा   तो  श्री रूप लाल पुत्र  स्व0 श्री राम प्रसाद निवासी गांव व डा0 नागली त0 कण्डाघाट जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 51 साल उक्त पते का स्थायी निवासी  था जिसने पर्निल हिल होटल के मैनेजर श्री उदयवीर  चंदेल  से होटल के पाँच ईटों  के पीलर तोड़ने का ठेका 10000/- रूपये में लिया था  तथा दिनांक 19.09.2021 को  रूप लाल व   पत्नी कल्पना व मजदूर मोहन बहादुर व खेम बहादुर के साथ  पीलर तोड़ने का काम कर रहा था । शाम के  समय चौथा पीलर तोड़ रहे थे तो अचानक पिलर ढ़ह गया  जिसकी चपेट में  रूप लाल  बहादुर घायल हो गया जिसे मौका से इसकी पत्नी कल्पना व अन्य लोग नागरिक अस्पताल चायल लाये जंहा पर ईलाज के दौरान रूप सिंह बहादुर की मृत्यू हो गई । छानबीन पर  इस हादसा में अन्य किसी व्यक्ति की कोई लापरवाही नहीं  पाई गई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में धारा 174 दंण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।