Fri. Nov 22nd, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए छठीं कक्षा के रिक्त स्थानों के लिए

28 सितम्बर, 2021
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए छठीं कक्षा के रिक्त स्थानों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 23 सितम्बर, 2021 से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभिभावक/अभ्यर्थी आॅनलाईन माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं तथा पंजीकरण करवाने से पूर्व अभिभावक को वैबसाइट से प्रमाण-पत्र के फोर्मेट को डाउनलोड कर अभ्यार्थी की तीसरी, चैथी व पांचवी कक्षा की पूर्ण जानकारी के दस्तावेज को स्वयं सत्यापित कर अपलोड करना होगा। आॅनलाईन आवेदन करने व प्रमाण-पत्र के फाॅरमेट को विद्यालय समिति की वैबसाइट www.navodaya.gov.in व https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/KINNAUR/en/home/ से डाउनलोड किया जा सकता है।
अरूण कुमार ने कहा कि केवल ऐसे छात्र/छात्राएं आवेदन के लिए पात्र हैं जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जिला किन्नौर के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यनरत हों, और अभ्यार्थी द्वारा तीसरी व चैथी कक्षा सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की हो तथा आवेदन कर्ता का जन्म 01 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठीं कक्षा के लिए 75 प्रतिशित रिक्तियां ग्रामीण क्षेत्र व शेष रिक्तियां जिले के शहरी क्षेत्र से भरी जाएंगी। कुल रिक्तियों का एक तिहाई लड़कियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
प्राचार्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठीं से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा छात्रावास, खानपान, वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा और खेल सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आॅनलाईन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01786-222232, 7988461117, 9810774643 पर किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।
.0.