कुल्लू 7 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 124 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला कुल्लू की ग्राम पंचायतों में 1 अक्तूबर, 2021 को हुए उप- निर्वाचन में निर्वाचित उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के नामों को जन साधारण की जानकारी हेतु अधिसूचित किया है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह से राजवीर सिंह गांव पंडोहर, डा0 दुराह तहसील निथर को उप प्रधान निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार बंजार विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत चकुरठा के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा से श्रीमती रूकमणी पत्नी धनी राम गांव फगवाना डा0 चकुरठा, तहसील बंजार को निर्विरोध वार्ड सदस्य के रूप में चुना गया है।
इसके अतिरिक्त विकास खंड कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर-1 छवारा से श्रीमती सोहली देवी पत्नी प्रेम चंद गांव व डा0 न्यूल तहसील कुल्लू, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी-1 से जय प्रकाश पुत्र टेक राम गांव सोगी डा0 न्यूल तहसील कुल्लू, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर-5 जरी-2 से श्रीमती राजेश्वरी पत्नी संजय कुमार गांव व डा0 जरी तहसील भुंतर, ग्राम पंचायत बंदरोल के वार्ड नम्बर 6-व्यासर-1 से श्रीमती रीना पत्नी नानक चंद गांव व डा0 व्यासर तहसील कुल्लू तथा इसी पंचायत के वार्ड नम्बर 7-व्यासर-2 से सोम देव पुत्र हेत राम गांव व डा0 व्यासर, तहसील कुल्लू, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड नम्बर-6 झिड़ी से अमर देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार गांव झिड़ी डा0 मौहल तहसील भुंतर, ग्राम पंचायत शुरड़ के वार्ड नम्बर-1 शुरड़-1 से सोनम डोलमा पत्नी केसर सिंह गांव व डा0 खोखन तहसील भुंतर, बार्ड नम्बर-2 शुरड़-2 से श्रीमती सोन देई पुत्री प्रवीन शर्मा गांव व डा0 खोखन तहसील भुंतर तथा ग्राम पंचायत तलपीणी के अंतर्गत वार्ड नम्बर-5 रशोली बेहड़ से श्रीमती भीमा देवी पत्नी टिकम राम गांव व डा0 तलपीणी तहसील भुंतर, सभी वार्ड सदस्य के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।
-0-