जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने लोगों को बांटी विधिक सेवाओं से जुड़ी प्रचार व शिक्षा सामग्री
मंडी, 13 अक्तूबर। पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने जिला में विभिन्न स्थानों पर लोगों को कानूनी अधिकारों एवं निशुल्क विधिक सेवाओं को लेकर जागरूक करने के लिए विशेष रूप से प्रकाशित शिक्षा व प्रचार सामग्री वितरित की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूर्य प्रकाश ने बताया कि मंडी के अलावा गोहर, करसोग, सरकाघाट और जोगिंदर नगर में यह शिक्षा व प्रचार सामग्री लोगों को बांटी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले भर में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्तूबर से आरंभ देशव्यापी मुहिम ’पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान’ के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी लोगों को उनके कानूनी अधिकारों एवं संविधान प्रदत्त ताकत के बारे में अवगत कराने को लेकर प्रयासरत है।