Fri. Nov 22nd, 2024

इंसीडैंट रिस्पांस सिस्टम ऑनलाईन प्रशिक्षण तथा टेबलटॉप एक्सरााईज 21 अक्तूबर को

कुल्लू, 20 अक्तूबर। जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ग्लेसियल लेक, आउटबरसट तथा फलैस फलड पर इंसीडैंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) प्रशिक्षण तथा टेबलटॉप एक्सरााईज का 21 अक्तूबर, 2021 को दोपहर बाद 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ऑनलाईन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण प्राकृतिक आपदाओं से ेवचाव को लेकर लम्बे समय से मॉक ड्रिल का आयोजन नहीं हो पाया था। इसलिए यह जरूरी है कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को लेकर इसे ऑनलाईन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने जिला कुल्लू के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए वर्चुअल लिंकीजजचेरूध्ध्दबतउचण्ूमइमगण्बवउध्दबतउचध्पचीचघ्डज्प्क्त्रउसं808ि6ंप्0ि26ि56ब79म8बबबक915म2ि5 के माध्यम से जुड़ने का आग्रह किया है। इसके लिए मीटिंग नम्बर (एक्सैस कोड)2516 457 5763 तथा पासवर्ड डेबेम्इ27त्ग्5 रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू कार्यालय के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक प्रशांत से दूरभाष नम्बर 01902-225633 या मोबाईल नम्बर 82848-25770 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-