कुल्लू 30 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि 2-मण्डी लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन लगभग 59 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान का समय निश्चित था। मतदान के लिए जिला में कुल 604 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई । इनमें 55 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 6 क्रिटिकल हैं। सभी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय पैरा मिलिट्री बलों की तैनाती की गई थी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केन्द्र महिला संचालित जबकि एक-एक मतदान केन्द्र मॉडल बनाया गया था।
जिला में कुल मतदाता 3,17,212 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 1,60,925 जबकि महिला मतदाता 1,56,286 हैं। एक मतदाता ट्रांसजेण्डर है। सर्विस वोटर 1082 हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातःकाल प्रथम घण्टे में जिला का मतदान 5.56 प्रतिशत रहा। अगले दो घण्टे यानि 9 बजे से 11 बजे तक 17.74 प्रतिशत, 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 33.08 प्रतिशत, एक बजे से तीन बजे तक 44.11 प्रतिशत, तीन बजे से पांच बजे तक 55.04 प्रतिशत रहा। अंतिम एक घण्टे में पांच बजे से छः बजे तक प्रतिशत रहा। इस तरह जिला में कुल मतदान फीसदी रिकार्ड किया गया। विधानसभा वार यदि बात की जाए तो 22- मनाली में 62.32 प्रतिशत, 23- कुल्लू में 55.34 प्रतिशत, 24- बंजार में 58.13प्रतिशत तथा 25- आनी अ.जा.में 59.18प्रतिशत मतदान हुआ।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में किसी प्रकार के दंगों, हिंसा अथवा प्राकृतिक आपदा के कारण मतदान में कोई व्यावधान की रिपोर्ट नहीं आई। ई.वी.एम. को लेकर भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई। किसी प्रकार की बूथ कैप्चरिंग अथवा कानून व व्यवस्था का उलंघन करने की भी शिकायत नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इसके लिए उन्होंने चुनाव डियूटि में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम जनमानस को बधाई दी है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने उनके पैतृक गांव कन्याल में स्थापित बूथ में परिवार सहित अपना वोट डाला। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने सुल्तानपुर बूथ में अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार, विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा किशोरी लाल ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के गृह बूथों में परिवार सहित वोट डाले।
आज मौसम साफ रहा और सुवह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखा। लोग बूथों पर सामाजिक दूरी का पालन करते दिखे। प्रत्येक बूथ पर सेनेटाईजर व तापमान मापने की व्यवस्था की गई थी ताकि कोविड-19 के नियमों का अच्छे से पालन सुनिश्चित करवाया जा सके।
.0.